Jabalpur News: OFK में उठी आठवें केंद्रीय वेतन आयोग के शीघ्र गठन की मांग

Jabalpur News: Demand for early formation of Eighth Central Pay Commission raised in OFK

Jabalpur News: OFK में उठी आठवें केंद्रीय वेतन आयोग के शीघ्र गठन की मांग

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। केंद्रीय कर्मचारियों की चार प्रमुख मांगों को लेकर BMS/BPMS के आव्हान पर गुरुवार को आयुध निर्माणी खमरिया में कामगार यूनियन ने प्रधानमंत्री के नाम निर्माणी के मुख्य महाप्रबंधक शैलेश बगैरवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आठवें केंद्रीय वेतन आयोग (8th CPC) का शीघ्र गठन करने , हालांकि जनवरी 2025 में 8 वें वेतन आयोग की घोषणा की गई थी, लेकिन अब तक इसका औपचारिक गठन नहीं हो पाया है। इससे 1 जनवरी 2026 से प्रभावी वेतन व भत्तों में विलंब संभावित है। संगठन ने आयोग के गठन में शीघ्रता और स्पष्ट समय सीमा निर्धारित करने की माँग की।

दूसरी मांग गैर-याचिकाकर्ता कर्मचारियों को न्यायिक लाभ से वंचित न किया जाए: समान परिस्थितियों में न्यायालय द्वारा लाभ प्राप्त कर चुके कर्मचारियों की भांति अन्य समान कर्मचारियों को भी स्वतः लाभ दिया जाए, ताकि उन्हें अनावश्यक रूप से याचिका दायर न करनी पड़े। 

तीसरा मांग पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली NPS/UPS के चलते केंद्रीय कर्मचारी सेवानिवृत्ति के बाद असुरक्षित अनुभव कर रहे हैं। कई राज्य सरकारों द्वारा OPS बहाल किए जाने के परिप्रेक्ष्य में केंद्र सरकार से भी OPS लागू करने की माँग की गई। 

चौथी मांग रक्षा संस्थानों में शत-प्रतिशत अनुकंपा नियुक्ति । निगमीकरण के बाद रक्षा क्षेत्र में अनुकंपा नियुक्तियों की संख्या सीमित हो गई है। मृत कर्मचारियों के परिजनों को समुचित अवसर देने हेतु 100% अनुकंपा नियुक्ति लागू करने की मांग की गई है।

ज्ञापन के माध्यम से यह अपील की गई कि सरकार उपरोक्त माँगों पर समयबद्ध निर्णय ले, जिससे कर्मचारियों में विश्वास, प्रेरणा और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सके। ज्ञापन सौंपने वालों में रूपेश पाठक राजेंद्र चराडिया दीपक सैनी,प्रेम लाल सेन ,अरुण मिश्रा के,के शार्मा,अमित सैनी,संजय प्रधान,तेलमल सोनी, गोपाल मीणा,महेश कुमार ,विजय भावे ,सतीन शर्मा, सुनील पंडौल आदि उपस्थित थे ।